अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी आज, पीएम मोदी रस्म में हो सकते हैं शामिल!
अबतक इंडिया न्यूज 13 जुलाई । अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट शुक्रवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में एक शाही समारोह में शादी के बंधन में बंध गए. इस सबसे बड़ी शादी में भव्यता, परंपरा और सेलिब्रिटी ग्लैमर का संगम देखा गया, जिसमें ग्लोबल आइकन, बॉलीवुड हस्तियां और राजनीतिक गणमान्य लोग मौजूद रहे.
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी हो चुकी है अब अंबानी फैमिली तीन और फंक्शन होस्ट करने की तैयारी कर रही है. 13 जुलाई को ‘शुभ आशीर्वाद’ सेरेमनी रखी गई है. 14 जुलाई को ‘मंगल उत्सव’ या शादी का रिसेप्शन और 15 जुलाई को मुंबई में एक और रिसेप्शन पार्टी होस्ट की जाएगी.
पीएम मोदी वर-वधू की आशीर्वाद सेरेमनी में शिरकत कर सकते हैं
अनंत-राधिका की शादी में लालू प्रसाद यादव, अखिलेश यादव सहित राजनीति से कई दिग्गज नेता पहुंचे थे. पीएम मोदी इस रॉयल वेडिंग में नजर नहीं आए. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर-वधु की आशीर्वाद सेरेमनी में शिरकत कर सकते हैं. ये कंफर्म नहीं हुआ है कि पीएम मोदी फंक्शन में कितने देर रहेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रधानमंत्री न्यूली वेड कपल को आशीर्वाद देंगे और चले जाएंगें.
शादी में इंटरनेशल हस्तियों ने की थी शिरकत
अमेरिकी टेलीविजन स्टार किम कार्दशियन और उनकी बहन ख्लोए, नाइजीरियाई रैपर रेमा, ब्रिटेन के पूर्व प्रधान मंत्री टोनी ब्लेयर, और सऊदी अरामको के सीईओ अमीन नासर, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष जे ली और जीएसके पीएलसी के मुख्य कार्यकारी एम्मा वाल्मस्ले सहित इंटरनेशनल बिजनेस टाइकून भी अनंत-राधिका की सबसे महंगी शादी के गवाह बने.
बॉलीवुड- साउथ के सितारों ने खूब मचाया धमाल
अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, टाइगर श्रॉफ और वरुण धवन सहित बॉलीवुड के लगभग सभी टॉप स्टार्स इस शादी में मौजूद रहे. इनमें से कई कई अपने पूरे परिवारों के साथ पहुंचे थे. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, राम चरण और महेश बाबू ने भी इस शादी में शिरकत की. इस आयोजन में कई भारतीय क्रिकेटर भी शामिल हुए, जिनमें सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गजों से लेकर पूर्व महान कृष श्रीकांत और वर्तमान सितारे जसप्रित बुमरा, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव शामिल थे.