Breaking newsक्राइमराजस्थान

लेडी टीचर की दबंगई, हेड मास्टर का गला पकड़ा, सरपंच को लताड़ा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कहा- देसी कट्टा मंगवा

अबतक इंडिया न्यूज 7 जुलाई । अलवर के मालाखेड़ा ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल नंगली जोगा में एक महिला टीचर की दबंगई सामने आई है. इस टीचर से स्कूल के दूसरे टीचर्स और ग्रामीण खासा परेशान हैं. टीचर ममता मीणा स्कूल में सभी को धमकाती रहती है. उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इससे तंग आकर ग्रामीणों और स्टूडेंट्स ने शनिवार को स्कूल के गेट पर तालाबंदी कर उसे हटाने की मांग की है. पूरा मामला सामने आने के बाद डीईओ नेकीराम ने उसे सस्पेंड कर दिया है.

सरपंच और ग्रामीणों का आरोप है कि टीचर ममता मीणा शराब पीकर स्कूल में आती है. स्कूल में स्टाफ को धमकाती है. उसे कोई नमस्कार करता है तो थूकती है. यही नहीं उसने गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को देशी कट्टा मंगवाने को कहा. टीचर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से कहा कि किसी को मारना है और खुद भी मरना है. ममता मीणा ने शनिवार को हेड मास्टर का गला पकड़ लिया. गांव का सरपंच स्कूल आया तो उसे धमका दिया. बाद में सीबीईओ स्कूल पहुंची. उससे भी गलत बर्ताव किया.

लग्जरी कार से आती है स्कूल 
स्कूल में तृतीय श्रेणी की टीचर ममता मीणा लक्ष्मणगढ़ के इसवाना गांव की रहने वाली है. ममता मीणा तलाकशुदा है. वह शनिवार को सुबह करीब सवा 8 बजे खुद की लग्जरी कार से स्कूल पहुंची. स्कूल आने पर स्टाफ से बातचीत की और बार-बार थूका. जब उसे कोई नमस्कार करता है या उससे बात करता है तो वह थूकती है और कहती है कि तुम इसी के लायक हो. टीचर ने जब इस तरह का गलत बर्ताव किया तो हेड मास्टर ने उसको टोका.

हेड मास्टर का गिरेबां पकड़ लिया और वह कुछ नहीं कर सका
हेड मास्टर रामनिवास यादव ने कहा कि आप महिला हैं ऐसा करना सही नहीं है. बच्चों पर गलत असर पड़ता है. इस पर हेड मास्टर से झगड़ने लग गई. हेड मास्टर का कहना है कि ममता ने उनका गिरेबां पकड़ लिया और वह कुछ नहीं कर सका. महिला होने के कारण चुप हो गया. उसे समझाने का प्रयास किया. फिर स्कूल की दूसरी टीचर प्रिया शर्मा के साथ बदसलूकी की. उसे भी धमकाया और कहा कि तेरा यहां आना छुड़वा दूंगी.

हमेशा स्कूल में देरी से आती है
ग्रामीणों का कहना है कि उससे पूरा स्टाफ डरा हुआ है. वह किसी को भी धमका देती है. हमेशा स्कूल में देरी से आती है. कोई उसे कुछ कहता नहीं है. लेकिन शनिवार को तो उसने हद पार कर दी. हर किसी को धमकाने लगी. स्कूल के बरामदे में ही बार-बार थूकती रही. कोई उसे टोकता है तो उल्टा धमकाने लगी. वह यह भी कहती है कि सरकार उसकी जेब में है. सीएम भजनलाल और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को अच्छे से जानती है. स्कूल में करीब 100 बच्चे और 7 टीचर हैं.
स्कूल में पूरे स्टाफ से झगड़ा कर चुकी है
शनिवार को एसएमसी अध्यक्ष हरिओम सिंह ने समझाने का प्रयास किया तो उससे ही झगड़ा किया. बाद में सरपंच इमरान खान से भी अभद्र भाषा में बात की. वह स्कूल में पूरे स्टाफ से झगड़ा कर चुकी है. स्टाफ का भी कहना है कि टीचर शराब पीकर आती है. एक वायरल वीडियो में वह रुपये को लेकर भी बात करती नजर आ रही है. इसके साथ ही यह भी कह रही है कि उसके नाम एक करोड़ रुपये की जायदाद है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!