Breaking newsटॉप न्यूज़राजनीतिराजस्थान
डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, बोले- सभी सरकारी सुविधाओं से बनाई दूरी
अबतक इंडिया न्यूज 4 जुलाई ।राजस्थान का इस वक्त का सबसे बड़ा सियासी घटनाक्रम सामने आया है. मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि किरोड़ीलाल मीणा ने दो दिन पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
पूर्वी राजस्थान की सीटों पर हार की जिम्मेदारी लेते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. मंत्री किरोड़ी लाल चुनाव परिणाम आने के साथ ही सरकारी सुविधाएं छोड़ चुके थे.
इसके साथ ही सोशल मीडिया सहित कई मंचों पर भी संकेत दे चुके थे. और अब डॉ. किरोड़ी लाल ने कैबिनेट मंत्री पद से सीएम को इस्तीफा सौंप दिया है.