ओम बिरला फिर बने लोकसभा स्पीकर, संसद में पहली अग्निपरीक्षा में पास हुई मोदी सरकार
अबतक इंडिया न्यूज 26 जून । 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही जारी है. आज यानी बुधवार को मोदी सरकार अपनी पहली अग्निपरीक्षा में पास हो गई है. भाजपा सांसद ओम बिरला फिर से लोकसभा स्पीकर चुन लि गे हैं. उन्होंने संसद में वोटिंग के दौरान कांग्रेस कैंडिडेट के सुरेश को हरा दिया. इस तरह ओम बिरला 18वीं लोकसभा के स्पीकर बन गए हैं. इससे पहले भी वही लोकसभा स्पीकर थे. पीएमम मोदी ने ओम बिरला का अभिवादन किया.
ओम बिरला की जीत, लोकसभा के स्पीकर चुने गए
संसद की पहली अग्निपरीक्षा में मोदी सरकार पास हो गई है. एनडीए के कैंडिडेट ओम बिरला स्पीकर चुन लिए गए हैं. संसद में ध्वनिमत से ओम बिरला को नया स्पीकर चुन लिया गया है. ओम बिरला 18वीं लोकसभा के स्पीकर होंगे. इससे पहले भी वही लोकसभा स्पीकर थे.
पीएम मोदी और राहुल ने ओम बिरला को आसन तक पहुंचाया
संसद सत्र के तीसरे दिन यानी बुधवार को देश को नया लोकसभा स्पीकर मिल गया. भाजपा सांसद ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा स्पीकर चुन लिए गए. इसके बाद पीएम मोदी ने ओम बिरला को बधाई दी. पीएम मोदी और राहुल गांधी दोनों ने मिलकर ओम बिरला को उनके आसन तक पहुंचाया.
पीएम मोदी ने ओम बिरला को दी बधाई
पीएम मोदी ने ओम बिरला को जीत की बधाई दी. इस दौरान संसद में पीएम मोदी ने कहा कि पूरे सदन की ओर से आपको बधाई. दूसरी बार स्पीकर बनना नया रिकॉर्ड है. आप नए कीर्तिमान गढ़ते आए हैं. ओम बिरला हम सभी को मार्गदर्शित करते रहते हैं और आगे भी करते रहेंगे. यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार स्पीकर बने हैं.