अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 21 जून । शुक्रवार की शाम करीब साढ़े सात बजे पलाना ओवरब्रिज पर बाइक-कार की आमने-सामने टक्कर हो गई।इस टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को राहगीरों ने बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने सभी तीनो बाइक सवारों को मृत घोषित कर दिया।सूचना पर देशनोक पुलिस मौके पर पहुंची।देशनोक पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार तीनो बाइक सवार नाल निवासी हैं।मृतकों में दो पुरुष व एक आठ साल की बच्ची बताई जा रही है।मृतकों की शिनाख्त प्रकाश चंद व टेकचंद कुम्हार एवं आठ वर्षीय बच्ची माया निवासी नाल के रूप में हुई हैं। बताया जा रहा हैं कि बाइक देशनोक की ओर आ रही थी जबकि कार बीकानेर की ओर जा रही थी।तीनो मृतकों के शव पीबीएम की मोर्चरी रूम में रखवाए गए हैं।परिजनों को सूचना दे दी गई हैं ।