अबतक इंडिया न्यूज 30 मई । देश में फटाफट क्रिकेट का आईपीएल खत्म होने के साथ ही अब टी-20 विश्व कप का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम तैयार है और सुपर-8 दौर की असली चुनौती की तैयारी में जुट गई है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में पहला ही टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को अब 17 साल से इस ट्रॉफी का इंतजार है.
टी-20 क्रिकेट का रोमांच अब भारत के बाद सात समंदर पार पहुंच गया है. दो जून से टी-20 विश्वकप होगा और पहली बार अमेरिका का वेस्टइंडीज के साथ इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है. इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. प्रतियोगिता में पांच-पांच टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ‘ए’ में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत, पाकिस्तान, कनाडा, आयरलैंड और अमेरिका को रखा गया है. इस ग्रुप में भारत और पाकिस्तान अगले दौर में जाने के लिए प्रबल दावेदार हैं. भारत 2007 में टी-20 विश्व कप का चैंपियन बना था, तो पाकिस्तान 2009 में टी-20 का खिताब जीतने में कामयाब रहा था. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहली बार हुए टी-20 विश्व कप में भारत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बना था, जबकि 2014 में भारतीय टीम श्रीलंका से हारकर उपविजेता रही थी. इस बार भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं और टीम में कई सीनियर खिलाडि़यों को शामिल किया गया है. इस प्रतियोगिता में रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह पर सबकी निगाहें होंगी. ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम के चार मुकाबले होंगे. 5 जून को भारत का मुकाबला आयरलैंड से होगा, जबकि 9 जून को पाकिस्तान से मुकाबला होगा. 12 जून को भारत का सामना मेजबान अमेरिका से होगा, वहीं 15 जून को टीम इंडिया की भिड़ंत कनाडा से होगी.
सात समंदर पार होगा फटाफट क्रिकेट का रोमांच
इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं
प्रतियोगिता में पांच-पांच टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है
ग्रुप ‘ए’ में भारत, पाकिस्तान, कनाडा, आयरलैंड और अमेरिका है
5 जून को भारत का मुकाबला आयरलैंड से होगा
9 जून को भारत व पाकिस्तान में मुकाबला होगा
12 जून को भारत का सामना मेजबान अमेरिका से होगा
15 जून को टीम इंडिया की भिड़ंत कनाडा से होगी
टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें पहुंच गई है. भारतीय टीम ने भी अभ्यास शुरू कर दिया है.