
अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 30 अप्रैल। महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत श्रमिकों की मांग पर प्रत्येक वर्ष 1 मई को मजदूर दिवस का अवकाश रखा जाता है। इस दिन मजदूरों से कार्य नहीं कराया जाता है।
इसी श्रृंखला में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत मजदूर दिवस को श्रमिकों का अवकाश रखते हुए कार्यों पर नियोजित नहीं किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं