Breaking newsभारतीय रेलयुवाराजस्थानराज्य

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी 15 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये विभिन्न श्रेणी के डिब्बे

अबतक इंडिया न्यूज जोधपुर, 28 अप्रैल। रेलवे द्वारा गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 15 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के 31 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के अनुसार:-

1. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.05.25 से 31.05.25 तक एवं दादर से दिनांक 02.05.25 से 01.06.25 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

2. गाडी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में दिनांक 01.05.25 व 02.05.25 को 01 सैकण्ड एसी व 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

3. गाडी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में दिनांक 03.05.25 से 16.05.25 तक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

4. गाडी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.05.25 से 31.05.25 तक एवं इंदौर से दिनांक 04.05.25 से 03.06.25 तक 01 द्वितीय शयनयान व 01 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

5. गाडी संख्या 12465/12466, इंदौर-भगत की कोठी -इंदौर रेलसेवा में इंदौर से दिनांक 02.02.25 से 01.06.25 तक एवं भगत की कोठी से दिनांक 03.05.25 से 02.06.25 तक 01 द्वितीय शयनयान व 01 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

6. गाडी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.05.25 से 31.05.25 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.05.25 से 01.06.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

7. गाडी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.05.25 से 31.05.25 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.05.25 से 01.06.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

8. गाडी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.05.25 से 31.05.25 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.05.25 से 01.06.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

9. गाडी संख्या 14807/14808, जोधपुर-दादर- जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 02.05.25 से 30.05.25 तक एवं दादर से दिनांक 03.05.25 से 31.05.25 तक 02 थर्ड एसी, 02 द्वितीय शयनयान, 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

10. गाडी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 01.05.25 से 29.05.25 तक एवं दादर से दिनांक 02.05.25 से 30.05.25 तक 02 थर्ड एसी, 02 द्वितीय शयनयान, 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

11. गाडी संख्या 20485/20486, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.05.25 से 31.05.25 तक एवं साबरमती से दिनांक 03.05.25 से 02.06.25 तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

12. गाडी संख्या 20492/20491, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से दिनांक 01.05.25 से 31.05.25 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 02.05.25 से 01.06.25 तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

13. गाडी संख्या 20475/20476, बीकानेर-पुणे-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 05.05.25 से 26.05.25 तक एवं पुणे से दिनांक 06.05.25 से 27.05.25 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

14. गाडी संख्या 22497/22498, श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा श्रीगंगानगर से दिनांक 05.05.25 से 26.05.25 तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से दिनांक 09.05.25 से 30.05.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

15. गाडी संख्या 20481/20482, भगत की कोठी- तिरूच्चिराप्पल्लि- भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा भगत की कोठी से दिनांक 07.05.25 से 28.05.25 तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से दिनांक 10.05.25 से 31.05.25 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!