Breaking newshttps://abtakindianews.streamingmediahub.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifखेलयुवाराजस्थानराज्य
लोबुचे पर्वत के शिखर पर चढ़ाई करने वाले दुष्यंत सिंह ने किए माँ करणी के दर्शन ,प्रन्यास ने किया स्वागत

अबतक इंडिया न्यूज 26 अप्रैल देशनोक । नेपाल स्थित लोबुचे पर्वत के शिखर पर चढ़ाई कर मां करणी की ध्वजा फहराने वाले पर्वतारोही दुष्यंत सिंह ने शनिवार को देशनोक पहुंचकर मां करणी के दर्शन किए ।मन्दिर में विशेष पूजा -अर्चना कर मां करणी का आशीर्वाद लिया।
मंदिर प्रन्यास की ओर से मंदिर के अति विशिष्ट अतिथि कक्ष में अध्यक्ष बादल सिंह ने दुष्यंत सिंह को मां करणी तस्वीर व साहित्य भेंट कर पारंपरिक स्वागत किया ।इस अवसर पर अरविंद देपवात ,रवींद्र सिंह ,इन्द्र दान ,चण्डी दान ,प्रकाश , गणेश आदि मौजूद रहे ।
गौरतलब है कि लोबुचे पर्वत, जिसे लोबुजे भी कहा जाता है, नेपाल के खुंबू ग्लेशियर और लोबुचे गांव के समीप स्थित है। यह पर्वत दो मुख्य चोटियों – लोबुचे ईस्ट और लोबुचे वेस्ट – में विभाजित है। नेपाल पर्वतारोहण संघ (NMA) के अनुसार, लोबुचे ईस्ट (6,119 मीटर) को “ट्रेकिंग चोटी” और लोबुचे वेस्ट (6,145 मीटर) को “अभियान चोटी” के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इस चढ़ाई के लिए विशेष परमिट की आवश्यकता होती है, जिसे प्राप्त कर दुष्यंत सिंह राठौड़ ने अत्यंत कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए यह सफलता प्राप्त की।इस अभियान के दौरान उन्होंने शिखर पर पहुंचकर श्री करणी माता एवं बीकानेर की ध्वजा फहराई और समस्त राजस्थान को गौरवान्वित किया।दुष्यंत सिंह राठौड़ द्वारा की गई यह ऐतिहासिक चढ़ाई न केवल बीकानेर बल्कि पूरे राजस्थान राज्य के लिए गौरव का विषय है, क्योंकि वह राजस्थान से लोबुचे पर्वत पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाले प्रथम व्यक्ति बन गए हैं।