रास्ता खोलने को लेकर 1 मई से चलेगा एक माह का अभियान

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 25 अप्रैल। जिला कलेक्टर श्रीमती वृष्णि शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली । बैठक में जिला कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को रास्ता खोलने के प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए 1 मई से एक माह का अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही सीएमओ से प्राप्त प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करने, जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग रोकने, जमीन की आवश्यकता वाली बजट घोषणाओं की क्रियान्विति जल्द सुनिश्चित करने हेतु जल्द लैंड अलॉटमेंट करने, गोचर भूमि पर हुए अतिक्रमणों को हटाने, भऱण पोषण के मामले त्वरित निस्तारण करने, कृषि भूमि का गैर कृषि भूमि कार्यों में उपयोग मामलों में कार्रवाई करने, अतिक्रमण हटाने, फसल खराबा के बकाया प्रकरण जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर के अलावा एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत, एडीएम सिटी रमेश देव, एसीएम श्रीमती सुमन शर्मा समेत सभी तहसीलों के एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।