पहलगाम आतंकी हमला: देशद्रोह के आरोप में AIUDF के विधायक अमीनुल इस्लाम गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

अबतक इंडिया न्यूज गुवाहाटी 24 अप्रैल । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मामले को लेकर असम पुलिस ने एआईयूडीएफ विधायक अमीनुल इस्लाम को गिरफ्तार किया है. उन्हें आतंकवादी हमले में पाकिस्तान और उसकी संलिप्तता का कथित तौर पर बचाव करने के लिए देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि असम सरकार उन सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी जो पहलगाम में हुए भयावह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमले का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बचाव करने का साहस करेंगे.
‘भारत के खिलाफ खड़े लोगों को बख्शा नहीं जाएगा’
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि सभी यह स्पष्ट रूप से जान लें कि जो लोग भी निर्दोष नागरिकों की क्रूर हत्या को उचित ठहराने, सामान्य बनाने या कमजोर करने का प्रयास करते हैं, वे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, वे भारत की आत्मा के खिलाफ खड़े हैं. और ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.
विधायक अमीनुल इस्लाम के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज
असम पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि धींग विधायक अमीनुल इस्लाम द्वारा सार्वजनिक रूप से दिए गए भ्रामक और भड़काऊ बयान के आधार पर जो वायरल हो गया था और जिससे प्रतिकूल स्थिति पैदा होने की संभावना थी. इसके तहत एहतियात बरतते हुए नागांव पुलिस थाने में धारा 152/196/197(1)/113(3)/352/353 बीएनएस के तहत मामला 347/25 दर्ज किया और विधायक अमीनुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग कर दी थी. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई है और कई घायल लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पहलगाम हमले को लेकर गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया है.