
अबतक इंडिया न्यूज 22 अप्रैल । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले में 27 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. मरने वालों में दो विदेशी भी शामिल हैं. एक शख्स इजरायल और एक इटली का रहने वाला है. गृह मंत्री अमित शाह इस वक्त श्रीनगर पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि कुल चार आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जिसमें से तीन पाकिस्तानी और एक लोकल कश्मीरी है. जब दोपहर को यह वारदात हुई तब सैलानी वहां घुड़सवारी कर रहे थे. तभी आतंकी वहां पहुंचे और उन्होंने पंजाबी में टूरिस्ट से उनका मजहब पूछा. पहचान स्थापित होने के बाद लोगों को मौत के घाट उतारा गया. इस दौरान करीब 50 राउड फायरिंग की गई.
#WATCH | J&K | Union Home Minister Amit Shah reaches Srinagar to hold a high-level meeting in the wake of the terrorist attack on tourists in Pahalgam. CM Omar Abdullah receives him at the airport. pic.twitter.com/5KBhhUZ91W
— ANI (@ANI) April 22, 2025
सूत्रों के मुताबिक मरने वालों में अधिकांश पुरुष हैं. मंगलवार दोपहर आतंकवादियों ने पर्यटकों पर बड़ा हमला कर दिया. पर्यटकों का नाम पूछ-पूछकर आतंकियों ने उनपर गोली चलाई. अनंतनाग जिले के बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों में टूरिस्ट घूम रहे थे, तभी अचानक उनपर गोलीबारी कर दी गई. पीएम नरेंद्र मोदी इस वक्त सउदी अरब में हैं. पीएम ने सउदी से गृह मंत्री अमित शाह को फोन मिलाया और तुरंत पहलगाम जाने का निदेश दिया.
गृह मंत्री पहलगाम के लिए दिल्ली से निकल चुके हैं. इससे पहले अमित शाह आईबी चीफ, जम्मू-कश्मीर के डीजी और सेना व सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के साथ एक हाई-लेवल मीटिंग भी की. पीएम मोदी इस मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपलब्ध रहे. जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला भी इस घटना को लेकर काफी गंभीर हैं. वो तुरंत ही पहलगाम के लिए निकल रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक हाई-लेवल मीटिंग बुलाई है. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अलावा अधिकारी सहित जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज कुमार सिन्हा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे. खुफिया सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक आतंकी टूरिस्ट के बड़े ग्रुप को टारगेट करने की फिराक में थे. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आतंकी फरार हो गए. सुनियोजित तरीके से टूरिस्ट को निशाना बनाया गया. गर्मियों के इस सीजन में घाटी में टूरिस्ट की संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है. टूरिस्ट को निशाना बनाकर आतंकी जम्मू-कश्मीर में सैलानियों के प्रवेश को रोकना चाहते हैं.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स: पहलगाम अटैक के बाद दिल्लाी में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर तैनात हुई पुलिस
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश स्तब्ध है. इसी बीच देश की राजाधानी दिल्ली में भी इस वक्त हाई-अलर्ट घोषित कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कई गई है. सड़कों पर भी पुलिस की मौजूदगी को बढ़ा दिया गया है.
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वैंस का भी आया पहलगाम आतंकी हमले पर रिएक्शन, बोले- मैं और मेरी पत्नी…
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वैंस इस वक्त भारत में हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कहा कि उषा (पत्नी) और मैं भारत के पहलगाम में हुए विनाशकारी आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. पिछले कुछ दिनों में, हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से अभिभूत हो गए हैं. इस भयानक हमले में हमारे विचार और प्रार्थनाएँ उनके साथ है ।
बंकर में दुबकी पाकिस्तान की सेना… पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के हमले का सताने लगा डर
पाकिस्तान की सेना पहलगाम हमले के बाद बंकर में जाकर दुबक गई है. पाकिस्तान को इस बात का डर था कि अगर कोई भी हमला होता है उसका पलटवार जरूर होगा. लिहाजा पहलगाम हमले के बाद से पीओके में सन्नाटा पसर गया है. पाक फौज अपने पोस्ट को छोड़ अपने बंकरों में दुबक गई है. अब पोस्ट पर तैनात रहने वाले पाक सैनिक दिखाई नहीं दे रहे है. LOC पर भारतीय सेना ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
सेना जैसी वर्दी में थे आतंकी, मजहब चेक करने के लिए टूरिस्ट के कपड़े भी उतरवाए, सूत्रों के हवाले से दावा
पहलगाम के बैसारा इलाके में पर्यटक टट्टू की सवारी का आनंद ले रहे थे, कुछ लोग नाश्ता कर रहे थे, तभी सेना की वर्दी पहने चार भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने उन्हें रोक लिया. सेना की वर्दी पहने तीन से चार अन्य आतंकवादी पास ही एक जगह पर खड़े थे. एक आतंकवादी ने एक जोड़े के पास जाकर उनसे पूछा कि वे मुसलमान हैं या हिंदू, जब उनसे पूछा गया कि वे हिंदू हैं, तो आतंकवादी ने उन्हें गोली मार दी. आतंकवादियों ने पुरुषों से कलमा पढ़ने को भी कहा और जब उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो उन्हें गोली मार दी गई. आतंकवादी यहीं नहीं रुके, उन्होंने खतना की जांच के लिए कुछ पर्यटकों के कपड़े उतार दिए और जो नहीं थे, उन्हें गोली मार दी. मारे गए लोगों में से अधिकांश पुरुष बताए जा रहे हैं, जबकि महिला सदस्य अपने पुरुष सदस्यों को गोली मारे जाने के डर से खड़ी थीं. पर्यटकों को शुरू में पता ही नहीं चला कि क्या हो रहा है. पुलिस को संदेह है कि कुछ स्थानीय लोगों ने हमले को अंजाम देने में आतंकवादियों का साथ दिया होगा. मोबाइल डंप डेटा की जांच की जा रही है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि बातचीत के लिए एन्क्रिप्टेड ऐप का इस्तेमाल किया गया था. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि आतंकवादियों का यह समूह वही है जो डोडा किश्तवाड़ क्षेत्र में सक्रिय रहा है.
आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा- PM
पीएम मोदी ने आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर कहा, “मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा.”