जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, पर्यटकों का बनाया निशाना; दो की हालत गंभीर

अबतक इंडिया न्यूज 22 अप्रैल । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ है. सूत्रों के मुताबिक कुछ पर्यटकों को गोली भी लगी है. हमले को लेकर दावा किया जा रहा है कि एक पर्यटक की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंच गई है. हालांकि, आधिकारिक रूप से हमले की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. घटना को लेकर अधिकारियों के बयान का इंतजार है.
बढ़ सकती है घायल पर्यटकों की संख्या
दावा किया जा रहा है कि आतंकी हमले में कम से कम 10 पर्यटक घायल हो सकते हैं. 6 पर्यटकों को इलाज के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया गया है. आशंका है कि घायलों की संख्या बढ़ भी सकती है. इस हमले में पर्यटकों के साथ-साथ कुछ स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं.
#WATCH जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गोलीबारी की घटना की सूचना मिली है; पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं।
विवरण की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/h6IzEhVfpm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2025
पर्यटकों का पसंदीदा स्थान है पहलगाम
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाया के लिए पिछले कुछ महीने से बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. माना जा रहा है कि सुरक्षाबलों के एक्शन से आतंकी बौखला गए हैं. इसलिए वो आम जनता को निशाना बना रहे हैं. अभी गर्मियों की छुट्टियां भी होने वाली हैं, ऐसे में बड़ी संख्या में पर्यटक अपने परिवार के साथ घूमने के लिए निकलते हैं. गर्मियों की छुट्टियों में पहलगाम में पर्यटकों की अच्छी खासी मौजदूगी देखने को मिलती है.
दूसरे पर्यटकों को पहलगाम जाने से रोका गया
सूत्रों के मुताबिक, आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों और स्थानीय पुलिस ने दूसरे पर्यटकों के पहलगाम जाने पर फिलहाल रोक लगा दी है. पूरे इलाके को खाली करा लिया गया है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों के जवानों की तैनाती की जा रही है ताकि वहां छिपे आतंकियों का सफाया किया जा सके.
रविंद्र रैना बोले- आतंकियों को छोड़ा नहीं जाएगा
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के नेता रविंद्र रैना ने कहा है कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों का जल्द सफाया होगा. आतंकियों के मददगारों को भी बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने इस हमले को कायराना बताते हुए कहा है कि इन बुजदिल पाकिस्तानी आतंकवादियों ने कश्मीर घूमने आए निहत्थे और निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया है. कुछ पर्यटकों को घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सेना पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. आतंकियों को उनके गुनाहों की सजा दी जाएगी.