Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजस्थानशिक्षा

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पलाना में 35 लाख रुपए के कार्यो का लोकार्पण

अबतक इंडिया न्यूज 17 अप्रैल पलाना ।  गुरुवार को  राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पलाना में नवेली लिग्नाइट परियोजना बरसिंगसर द्वारा CSR ग्रांट के तहत दो कक्षा कक्ष मय बरामदा 250 फीट लंबी चार दिवारी 10 KVAका ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम विद्यालय का मुख्य दरवाजा सहित लगभग 35 लाख रुपए के कार्यो का लोकार्पण NLCपरियोजना के प्रमुख  एस विजय कुमार परियोजना के महाप्रबंधक कुमार एम व मुख्य अभियंता अभिषेक शर्मा ने कर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण चौधरी को सुपद्र किया लोकार्पण कार्यक्रम के अंतर्गत ही ग्राम पंचायत पलाना की ओर विद्यालय में 7लाख रू का3200 वर्ग फुट टीन सेड व दो शौचालय का कार्य करवा कर उनका लोकार्पण ग्राम पंचायत के सरपंच श्री भागचंद सोलंकी ने किया व विद्यालय को सुप्रद किया इस लोककर्पण कार्यक्रम में विद्यालय की उप प्राचार्य श्रीमती बबीता बिश्नोई महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोहर लाल बिश्नोई जिला परिषद सदस्य श्री हरचंद मेघवाल SDMC के विधायक प्रतिनिधि  सहीराम सियाग पूर्व सरपंच  मोहनलाल सोलंकी वार्ड पंच  मानाराम सारण ओमप्रकाश गोदारा लिछमा देवी केसुराम नाई बलराम कड़वासरा श्री कृष्ण सियाग  जगदीश चंद्र कड़वासरा अध्यापक आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!