Breaking newsकला -संस्कृतिटॉप न्यूज़युवाराजस्थानराज्य
देशनोक में पारंपरिक लवाजमे के साथ निकली गणगौर माता की सवारी

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 31 मार्च । देशनोक मे आज गणगौर माता की सवारी निकाली गई. परंपरा के अनुसार अलग अलग बासों से ईश्वर -गणगौर जोड़े के साथ गाजे बाजे के साथ सदर बाजार होते हुए करणी सागर कुंए पर पहुंची. करणी सागर कुंए पर पारंपरिक जल ग्रहण की रस्म अदा की गई. जल ग्रहण की रस्म के बाद ईश्वर -गणगौर की सवारी की वापसी हुई. इस दौरान महिलाओं ने गीत गाए. जगह जगह गणगौर माता का स्वागत हुआ. गणगौर सवारी के बाद गणगौर मेला भरा. मेले मे महिलाओं ने जमकर खरीददारी की.