
अबतक इंडिया न्यूज 24 मार्च देशनोक । देशनोक में गणगौर महोत्सव की धूम पूरे परवान पर है । कस्बे के विभिन्न मोहल्ले में गवरजा माता के गीतों की गूंज सुनाई दे रही है।
इसी श्रृंखला में आज चौपाणी मोहल्ले में गवरजा माता के गीतों का आयोजन किया गया । इस आयोजन में परिवार की महिलाओं, बेटियों के साथ मोहल्ले की महिलाओं ने भी गवरजा माता की गीतों की प्रस्तुति दी।
इस आयोजन में मोहिनी देवी, सरोज देवी ,पन्ना देवी, इंदु देवी ,आभा , बसंती ,दुर्गा ,मोनिका, दीपिका, पूजा ,नैंसी ,किटू कृष्णा आदि ने भाग लिया।