Breaking newsकानूनक्राइमराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
नोखा पुलिस ने दबोचा MD तस्कर, MD के साथ जब्त की बाइक

अबतक इंडिया न्यूज नोखा 23 मार्च । राजस्थान पुलिस द्वारा राज्यभर में अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नोखा पुलिस ने 12.5 ग्राम MD के साथ कुदसू निवासी संदीप विश्नोई को गिरफ्तार किया है।युवक से बाइक भी बरामद की गई है।पुलिस गिरफ्तार तस्कर युवक की कनेक्टिविटी के सहारे इस नशे के खरीद फरोख्त में लिप्त बड़े तस्करों की कुंडली खंगालने में जुटी है।कईबार इस नशे के कारोबार की छोटी मछलियां तो पकड़ी जाती है लेकिन इनके सरगना पकड़े नही जाते है।