Breaking newsकानूनटॉप न्यूज़युवाराजनीतिराजस्थानराज्य

शराब के ठेके पर विधायक ने जड़ा ताला, गेट पर वेल्डिंग करवा दी, अधिकारी ने फिर खुलवाया

अबतक इंडिया न्यूज 18 मार्च । आसपुर (डूंगरपुर) में बीएपी विधायक ने फूटी तलाई स्थित सरकारी शराब ठेके पर ताला लगाकर वेल्डिंग करवा दी. उनका कहना है कि गर्ल्स हॉस्टल के पास यह ठेका अवैध हैं. उनके साथ गांव के कई लोग और समर्थक पहुंचे और ठेके के सामने विरोध जताया. उनका कहना है कि यहां अक्सर ही शराबी हंगामा करते हैं. विधायक के तालाबंदी के बाद आबकारी अधिकारी ने ताला खुलवाकर ठेका फिर से शुरू करवा दिया. उनका कहना है कि शराब का यह ठेका पूरी तरह वैध है. बीएपी विधायक (ओझ शथओ) का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सरपंचों और ग्रामीणों की अनुमति के बिना फलोज बालिका छात्रावास के पास अवैध रूप से शराब का ठेका खोल दिया गया है. इसे बंद करवाने के लिए पिछले 7-8 महीनों में कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपे गए. लेकिन विभाग ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.

सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी जानकारी

उन्होंने बताया, “स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि आज तीनों पंचायतों के सरपंचों और स्थानीय लोगों के साथ हमें मजबूर होकर इस ठेके पर ताला और वेल्डिंग करनी पड़ी. इस आंदोलन में आदिवासी, पाटीदार और सर्व समाज की सैकड़ों महिलाएं और पुरुष शामिल हुए. सरकार और आबकारी विभाग ने इस अवैध ठेके को लेकर आंखों पर पट्टी बांध रखी है. प्रशासन इसे रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा.”

यहां अक्सर होती हैं झगड़े और मारपीट की घटनाएं

उमेश मीणा ने कहा कि हम चाहते हैं कि आदिवासी क्षेत्र (टीएसपी क्षेत्र) पूरी तरह शराब मुक्त हो, लेकिन सरकार और विभाग की मिलीभगत से जबरन अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में शराब की दुकानें खोली जा रही हैं. यह स्थानीय लोगों के साथ अन्याय है. ठेके के पास स्थित बालिका छात्रावास में रहने वाली छात्राएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं.

अगर एक्शन नहीं हुआ तो आंदोलन की चेतावनी

ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर हीठेके पर झगड़े और मारपीट की घटनाएं हो रही हैं, जिससे छात्राओं को डर के कारण हॉस्टल छोड़कर अन्य जगह एडमिशन लेना पड़ रहा है. साथ ही चेतावनी भी दी गई कि अगर 24 घंटे के भीतर ठेका बंद नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!