
अबतक इंडिया न्यूज 15 मार्च । जोधपुर शहर में सदियों से माली समाज द्वारा आयोजित रावजी की गेर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान उनके काफिले की एक गाड़ी पर हमला हो गया. यह घटना देर शाम को हुई और जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की सुरक्षा में बड़ी चूक के रूप में देखी जा रही है.
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पारंपरिक गेर में एक नशेड़ी ने इस तरह की हरकत की है, लेकिन अभी तक उस शख्स के बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस ने इस मामले में दो-तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है, लेकिन अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि इन्हीं लड़कों में से किसी ने हमला किया था या किसी अन्य ने.
जोधपुर के मंडोर क्षेत्र में राव जी की गेर में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले पर हमला हुआ. इस दौरान शेखावत अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ गेर में मौजूद थे और गाड़ियां एक तरफ खड़ी थीं. हमले के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी. इसके बाद वे जालोरी गेट पहुंचे, जहां भीतरी शहर में उन्होंने लोगों से मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान पुलिस का भारी जाप्ता जालोरी गेट पर तैनात किया गया.