
अबतक इंडिया न्यूज 11 मार्च । राजस्थान के अजमेर जिले के सोफिया सीनियर सेकंडरी स्कूल हर साल किसी ना किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में बना रहता है. वहीं, एक बार फिर से स्कूल ने एक तुगलकी फरमान जारी किया. स्कूल ने स्टूडेंट को होली मनाने और रंग लगाने पर रोक लगाई है .
सोफिया सीनियर सेकंडरी स्कूल प्रशासन की ओर से अभिभावकों को नोटिस भेजा गया. स्कूल प्रशासन ने नोटिस में कहा कि स्टूडेंट ने रंग लगाया तो परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा. वहीं, इस मामले को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गंभीरता से लिया. मंत्री दिलावर बोले कि हमारी संस्कृति से जुड़े त्योहार पर रोक लगाना गलत है. स्कूल के खिलाफ CBSE को शिकायत भेजी जाएगी.