भाजपा बीकानेर संभाग के पूर्व संगठन मंत्री चौहान की 32 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

अबतक इंडिया न्यूज नोखा 8 मार्च । भारतीय जनता पार्टी बीकानेर संभाग के पूर्व संगठन मंत्री स्वर्गीय मोहन चौहान की 32 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । श्रद्धांजलि सभा में भारतीय जनता पार्टी के अलावा सामाजिक संगठनों के प्रबुद्धजन एवं पीपा क्षत्रीय समाज के लोगों ने भी अपने चहते नेता स्वर्गीय मोहन चौहान को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर वेद विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ स्वर्गीय मोहन चौहान को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात के जिला प्रवक्ता नरेंद्र चौहान ने बताया की हर वर्ष स्वर्गीय मोहन चौहान की पुण्यतिथि मनाई जाती है और उनके किए हुए कार्यों को याद किया जाता है। उनके दिखाएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया जाता है। मोहन चौहान चाहते थे की सर्व समाज के लोगों की सेवा हो , ऐसे कर्मठ लगनशील अपने कार्य के प्रति निष्ठा रखने वाले पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले स्वर्गीय चौहान को हम श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। श्रद्धांजलि सभा मे बीकानेर ,श्री बालाजी, नापासर, कोलायत ,पांचू के लोगों ने उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।