Breaking newsकानूनभारतीय रेलयुवाराजस्थानलोकल न्यूज़
देशनोक दर्शन करने आ रहे युवक की ट्रेन से गिरने से दर्दनाक मौत

अबतक इंडिया न्यूज 28 फरवरी देशनोक । देशनोक-सुरपुरा के बीच ट्रेन से गिरने से एक युवक की मौत हो गई।मौके पर बीकानेर पहुंची जीआरपी टीम ने शव अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी रूम में रखवाया।युवक के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गई।जीआरपी के कांस्टेबल राजाराम ने बताया कि युवक की शिनाख्त मनीष पुत्र महावीर भार्गव 19 वर्ष निवासी कुचेरा जिला नागौर के रूप में हुई है।परिजनों के पहुंचने पर मृतक मनीष के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।बताया जा रहा है कि मृतक देशनोक दर्शन हेतु आ रहा था।जीआरपी बीकानेर ने मर्ग दर्ज कर जांच बीकानेर जीआरपी थानाधिकारी आनंद कुमार को सौंपी है।