
अबतक इंडिया न्यूज 27 फरवरी जयपुर । राजस्थान विधानसभा में जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस विधायकों ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. विधानसभा के बाहर डमी विधानसभा लगाकर सदन की कार्यवाही का मंचन किया गया. इस मॉक विधानसभा में घनश्याम मेहर को डमी अध्यक्ष बनाया गया, जबकि कांग्रेस के अन्य विधायक सदन के सदस्य बने.
घनश्याम मेहर का जवाब सुन लोग हंस पड़े
डमी विधानसभा में पानी और शिक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा न कराने का आरोप लगाया गया. इस दौरान डमी अध्यक्ष घनश्याम मेहर ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि सरकार की आंखों में ही पानी नहीं बचा, तो यहां पानी की बात कैसे होगी. इस पर वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे.
कांग्रेस विधायकों ने निलंबित सदस्यों को बहाल करने की मांग की
कांग्रेस का कहना है कि सरकार सदन में जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा से बच रही है और विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस विधायकों ने निलंबित सदस्यों की बहाली और जनता के मुद्दों पर चर्चा की मांग की है. विधायकों ने आरोप लगाया कि सरकार सदन में जरूरी विषयों पर चर्चा नहीं होने दे रही. उनका कहना है कि शिक्षा, पानी, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था जैसे अहम मुद्दों पर बहस होनी चाहिए, लेकिन सत्ता पक्ष विपक्ष की आवाज दबाने का काम कर रहा है.
सदन की कार्यवाही हो रही बाधित
कांग्रेस का यह अनोखा प्रदर्शन दिखाता है कि विधानसभा में गतिरोध खत्म होने के आसार फिलहाल कम हैं. सरकार और विपक्ष के बीच लगातार टकराव जारी है, जिससे सदन की कार्यवाही बाधित हो रही है.