राजस्थान में मौसम लेगा यू-टर्न! हीटवेव के बाद अब शुरू होगा तूफानी बारिश का दौर

अबतक इंडिया न्यूज जयपुर 25 अप्रैल । राजस्थान में एक बार फिर मौसम करवट लेने को तैयार है. शनिवार से राज्य के कई हिस्सों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के तीन संभाग जयपुर, भरतपुर और कोटा में बादल छाने, बारिश होने और बिजली चमकने की संभावना है. साथ ही तेज अंधड़ की चेतावनी भी दी गई है, जिसकी गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.
जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, 25 से 30 अप्रैल तक राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में लू की स्थिति बने रहने की संभावना है. खासकर दोपहर के समय तापमान में तेजी देखी जाएगी और 20 से 22 जिलों में हीटवेव का प्रभाव रहेगा. इनमें जोधपुर, नागौर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, कोटा, करौली, झुंझुनूं, झालावाड़, जयपुर, दौसा, बूंदी और बारां जैसे जिले प्रमुख हैं. इन जिलों में शुक्रवार और शनिवार को लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने का अनुमान है.
पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान भी सबसे अधिक बाड़मेर में ही 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि, मई के पहले सप्ताह में कुछ राहत की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस अवधि में पूर्वी हवाएं प्रभावी होंगी और लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभों के कारण आंधी और बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं. इससे तापमान में गिरावट आ सकती है और लोगों को हीटवेव से राहत मिल सकती है.
मौसम की इस बदलती करवट को देखते हुए किसानों और आम नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, ताकि मौसम के प्रभाव से फसल और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर को कम किया जा सके.