राजस्थान में मौसम का तांडव होगा और तेज! इन जिलों में तूफानी बारिश के साथ पड़ेंगे ओले

अबतक इंडिया न्यूज 11 अप्रैल । राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बड़ा बदलाव देखा गया है. मौसम विभाग ने राज्य के 11 जिलों श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, नागौर, जयपुर, दौसा, अलवर और भरतपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज अंधड़, मेघगर्जन, हल्की वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.
नागौर के ताऊसर इलाके में ओले गिरने की सूचना है, जबकि खींवसर और मुख्यालय क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी हुई. अलवर में दोपहर बाद हुई बारिश से भीषण गर्मी से राहत मिली. सीकर में बादल छाने और आंधी के साथ बारिश का अलर्ट शनिवार तक जारी किया गया है. हनुमानगढ़ के नोहर क्षेत्र में चने के आकार के ओले गिरे और दिन में अंधेरा छा गया.
वहीं, गुरुवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवा और हल्की बारिश दर्ज हुई थी. इससे रात के तापमान में भी गिरावट देखी गई. जैसे कि चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री, जालोर में 20.5 डिग्री और जोधपुर में 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, 12 अप्रैल तक यह प्रणाली सक्रिय रहेगी. 13 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा, लेकिन 14 अप्रैल से गर्मी का असर फिर तेज होगा और हीटवेव की शुरुआत हो सकती है. इसे देखते हुए विभाग ने श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में हीटवेव के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.