Breaking newsकला -संस्कृतिटॉप न्यूज़धर्मयुवाराजस्थानराज्य
कल मां करणी को लगाया जायेगा सावन – भादो महाप्रसादी का भोग ,पहली बार सावन- भादो महाप्रसादी में बना बादाम का हलवा

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 2 अप्रैल । कल गुरुवार को चैत्र नवरात्रा की षष्ठी को मां करणी को सावन – भादो महाप्रसादी का भोग लगाया जायेगा।पहली बार सावन – भादो महाप्रसादी में बादाम के हलवे का भोग लगाया जायेगा।इससे पूर्व लापसी ,आटे का हलवा ,बूंदी व दाल के हलवे का सावन -भादो महाप्रसादी का भोग माँ करणी को लगाया जा चुका है ।
श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष बादल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को सुबह सवा नौ बजे मां करणी को विशेष पूजा -अर्चना के साथ बादाम के हलवे का सावन-भादो महाप्रसादी का भोग लगाया जायेगा।भोग के बाद प्रसाद वितरण की मन्दिर प्रन्यास की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है।
सावन -भादो महाप्रसादी में सामाजिक समरसता
सावन-भादो महाप्रसादी तैयार करने में चार दिन लगे।प्रथम चरण में बादाम छिलाई का कार्य हुआ जिसमें सभी वर्गों के करीब चार सौ लोगों का सराहनीय सहयोग रहा।दूसरे चरण में 25 भट्टियों पर दो दिन लगातार हलवा तैयार किया गया। हलवा तैयार होने के बाद सावन,भादो व आसोज नामक कड़ाई में भरा गया। महाप्रसादी तैयारी में सामाजिक समरसता का अद्वितीय संगम दृष्टिगत हुआ।
विश्व का सबसे बड़ा महाप्रसाद
सावन-भादो महाप्रसादी वजन व गुणवत्ता की दृष्टिकोण से विश्व की सबसे बड़ी महाप्रसादी के रूप में देखा जा रहा है।गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने देशनोक पहुंचकर वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिहाज से निरीक्षण किया।टीम के निश्छल बारोत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि फिलहाल 630 किलो हलवा प्रसाद का रिकॉर्ड दर्ज है।सावन -भादो महाप्रसादी को वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने के आवश्यक क्राइटेरिया पूरा होने के बाद ही दर्ज होगा। सावन-भादो महाप्रसादी वजन के लिहाज से करीब 16 टन होती है।
यह सावन -भादो महाप्रसादी 66 क्विंटल बादाम,47 क्विंटल चीनी,41.25 क्विंटल घी ,700 किलो सूजी,125 किलो पिस्ता व 1.750 किलो केसर से तैयार किया गया है।