Breaking newsकला -संस्कृतिधर्मयुवाराजस्थानराज्य
मां करणी को लगाया गया विश्व का सबसे बड़ा बादाम के हलवे का सावन – भादो महाप्रसाद का भोग , गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ दर्ज,

अबतक इंडिया न्यूज 4 अप्रैल देशनोक । गुरुवार को चैत्र नवरात्रा की षष्ठी को मां करणी को सावन – भादो महाप्रसादी का भोग लगाया गया ।पहली बार सावन – भादो महाप्रसादी में बादाम के हलवे का भोग लगाया गया। महाभोग की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन किया गया।
श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष बादल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को सुबह सवा नौ बजे मां करणी को विशेष पूजा -अर्चना के साथ बादाम के हलवे का सावन-भादो महाप्रसादी का भोग लगाया गया ।भोग के बाद प्रसाद वितरण की मन्दिर प्रन्यास की ओर से विशेष व्यवस्था की गई ।
विश्व का सबसे बड़ा महाप्रसाद का मिला ख़िताब
सावन-भादो महाप्रसादी वजन व गुणवत्ता की दृष्टिकोण से विश्व की सबसे बड़ी महाप्रसादी के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया।गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने देशनोक पहुंचकर वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिहाज से निरीक्षण किया।टीम के निश्छल बारोट ने मीडिया से बातचीत में बताया कि फिलहाल 630 किलो हलवा प्रसाद का रिकॉर्ड दर्ज है।सावन -भादो महाप्रसादी को वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने के आवश्यक क्राइटेरिया पूरा होने के बाद वर्ल्डस लार्जेस्ट सर्विग ऑफ़ हलवा का प्रमाण पत्र जारी किया । सावन-भादो महाप्रसादी वजन के लिहाज से करीब 15 टन 500 किलोग्राम होती है।
उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
चैत्र नवरात्रा के छठे दिन गुरुवार को अलसूबह से ही दर्शनार्थियों की लम्बी कतारे लगनी शुरू हो गई। मां करणी के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने मां करणी के दरबार मे मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया।मंदिर प्रन्यास की ओर से सभी दर्शनार्थियों के लिए सावन -भादो महाप्रसाद की माकूल व्यवस्था की गई।कतार में खड़े श्रद्धालुओं के लिए प्रन्यास के सेवदारों ने शीतल जल की व्यवस्था की।