Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजस्थानराज्य
प्रधानाचार्य कॉउंसलिंग में रिक्त पदों में शहर के विद्यालयों में रिक्त पदों को भी शामिल किया जाय – बारठ

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 8 अप्रैल । उप- प्राचार्य से प्रधानाचार्य पद पर हो रही पदोन्नति प्रक्रिया में ग्रामीण क्षेत्रों की विद्यालयों के रिक्त पदों को प्रदर्शित किया है l राजस्थान शिक्षक संघ (लोकतान्त्रिक) के प्रदेशाध्यक्ष- धीरज कुमार बारठ ने राजस्थान के शिक्षा मंत्री , मुख्यमंत्री एवं शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर शहरी क्षेत्र के विद्यालयों के रिक्त पदों को खोलने की मांग की है l इसी प्रकार व्याख्याता पदोन्नति में भी शहरी क्षेत्र के विद्यालयों के रिक्त पदों को शामिल करने की मांग की है l ताकि सभी को काउंसलिंग प्रक्रिया में विद्यालय चयन का मौका मिल सके l बारहठ ने मांग की है कि प्रधानाचार्य एवं व्याख्याता पदोन्नति प्रक्रिया में शहर के विद्यालयों के पदों पर पदस्थापन का अवसर दिया जाय l