
अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 6 अप्रैल । मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जन्मदिवस रामनवमी पर करणीधाम देशनोक में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में विराट हिन्दू चेतना यात्रा निकाली गई।भोलानाथ मंदिर से गाजे -बाजे व सजीव मनमोहक झांकियों के साथ शुरू हुई यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए मन्दिर पहुँची।जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ।जय श्री राम के गगनचुंबी जयकारों से देशनोक राममय हो गया।
विश्व हिंदू परिषद देशनोक प्रखंड अध्यक्ष भंवर गिरी ने यात्रा के आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि संत राघव दास महाराज के सानिध्य में विधिवत पूजन किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए भाजपा देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने कहा कि इस तरह की यात्राएं हमारी संस्कृति व परंपरा के लिए अति आवश्यक है।ऐसे सनातनी आयोजन समाज मे नवसंचार व नवचेतना की अलख जगाते है। विशिष्ट अतिथि श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक सौहार्द व भाईचारा बढ़ता है । साथ आज की युवापीढ़ी को भी पाश्चात्य संस्कृति के इतर अपनी धार्मिक व गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होने का अवसर मिलता है।
विराट हिन्दू चेतना यात्रा के सांड मार्ग पहुंचने पर भामाशाह शांतिलाल सांड ने भव्य पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।
विप्र फाउंडेशन देशनोक अध्यक्ष कैलाश उपाध्याय,चारण नवयुवक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष धीरज बारठ सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी , व स्कूली बच्चों ने भागीदारी निभाई।विश्व हिन्दू परिषद देशनोक प्रखण्ड उपाध्यक्ष रिधेश खत्री ने पुलिस की चाक -चौबंद व्यवस्था के लिए देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत व उनकी टीम का आभार जताया ।