Breaking newsकानूनक्राइमयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यशिक्षा

SI Paper Leek : SDM हनुमानाराम को SOG ने किया गिरफ्तार, डमी कैंडिडेट बनकर दी थी परीक्षा

अबतक इंडिया न्यूज 10 अप्रैल । राजस्थान में सब इंस्टपेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले में SOG ने बुधवार 9 अप्रैल कोSDM हनुमानराम को गिरफ्तार किया. इस दौरान डमी कैंडिडेट के तौर पर परीक्षा देने वाले जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ SDM हनुमानाराम को SOG ने गिरफ्तार किया है. इधर SOG की इस बड़ी कार्रवाई से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है.

दरअसल SDM हनुमानाराम का नाम पिछले दिनों जोधपुर पुलिस की ओर से पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी नरपत राम और उसकी पत्नी इंद्रा ने बताया था. जहां आरोपियों ने बताया कि SDM हनुमानाराम ने डमी कैंडिडेट के तौर पर SI भर्ती परीक्षा-2021 में परीक्षा दिया था. SI भर्ती SDM हनुमानाराम ने दो कैंडिडेट की जगह डमी कैंडिडेट बनाकर परीक्षा दी थी.

आरोपी को कोर्ट में पेश कर SOG रिमांड पर लेगी. आरोपी से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. बता दें कि बीते दिनों पेपर लीक मामले में आरोपी हरखू जाट ने डमी कैंडिडेट के माध्यम से SI भर्ती परीक्षा पास किया था. इसके बाद SOG ने हरखू जाट को गिरफ्तार किया.

SOG की पूछताछ में हरखू ने बताया कि उसने इंद्रा और उसके पति नरपतराम के माध्यम से डमी कैंडिडेट का इंतजाम करवाया. इधर हरखू के पकड़े जाने के बाद इंद्रा और नरपत दोनों फरार हो गए. जिन्हें तीन दिन पहले जोधपुर रेंज आईजी की टीम द्वारा गोवा में वाइन शॉप से गिरफ्तार किया गया. इधर एसओजी की पूछताछ में उन्होंने फतेहगढ़ के एसडीएम हनुमानाराम का नाम लिया.

इसमें बताया कि हनुमानाराम ने डमी कैंडिडेट के तौर पर परीक्षा दी थी. इस पर SOG ने SDM को गिरफ्तार कर लिया. RAS अधिकारी हनुमानाराम बाड़मेर जिले के बिसारणियां गांव के निवासी हैं. हनुमानाराम विरड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में RAS परीक्षा-2021 में 22वीं रैंक हासिल की थी.

हनुमानराम का परिवार किसान वर्ग से आता है, उनके पिता खेती करते हैं. SDM बनने से पहले हनुमानाराम का 2018 में बाड़मेर में सांख्यिकी विभाग संगणक के पद पर चयन हुआ था. इसके बाद वह आरएएस परीक्षा के लिए लगातार तैयारी करते रहे. इस दौरान दूसरे प्रयास में 2021 में उनका सलेक्शन हो गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!