Breaking newshttps://abtakindianews.streamingmediahub.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifकला -संस्कृतिटॉप न्यूज़धर्मयुवाराजस्थानलोकल न्यूज़
देशनोक में सादगीपूर्ण तरीके से मनाई गई सैन जयंती

अबतक इंडिया न्यूज 25 अप्रैल देशनोक । शुक्रवार को श्री सैन मन्दिर देशनोक में भक्त शिरोमणि सेन जी महाराज की 725 वीं जयंती महोत्सव श्री सैन मंदिर सेवा संस्थान एवं सेन समाज देशनोक द्वारा मनाया गया।

संयोजक गोपाल मरू ने बताया कि सांयकाल में दीपमाला, महाआरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम अध्यक्ष जगदीश प्रसाद चौहान के सानिध्य में मनाया गया। प्रति वर्ष सैन जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। लेकिन इस वर्ष देशनोक पुल पर दर्दनाक हादसे में नोखा निवासी एक ही परिवार के सैनसमाज के छः सदस्यों का देहावसान हो जाने से गुरुमहाराज का जन्मोत्सव सादगीपूर्ण ढ़ंग से मनाया गया।