Breaking newsकानूनक्राइमयुवाराजस्थानराज्य

फर्जी CBI अफसर बनकर रवींद्र ने की करोड़ों की ठगी, क्राइम ब्रांच ने दस्तावेजों के साथ पकड़ा

अबतक इंडिया न्यूज जयपुर 10 अप्रैल । जयपुर में इन दिनों नौकरी दिलाने के नाम खूब ठगी की जा रही है. जबकि यह ठगी कोई IAS ऑफिसर बनकर कर रहा है, तो कोई CBI ऑफिसर बनकर. हाल ही में युवाओं को सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था. पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया जो खुद को IAS अधिकारी बताकर महंगे होटलों में इंटरव्यू आयोजित करता था. अब एक बार फिर  राजधानी जयपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है.

सीएसटी (क्राइम ब्रांच) पुलिस आयुक्तालय जयपुर की टीम ने पुलिस थाना महेश नगर क्षेत्र से फर्जी सीबीआई अफसर बनकर ठगी करने वाले रविंद्र शर्मा उर्फ रवि शर्मा और उसके चार अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से नौकरी के फर्जी जॉइनिंग लेटर, सीबीआई स्पेशल ऑफिसर का नकली कार्ड, और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

CBI अफसर बताकर आई कार्ड भी दिखाता था

पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का झांसा देता था. आरोपी खुद को सीबीआई का स्पेशल अफसर बताकर लाल बत्ती लगी गाड़ी और फर्जी आईडी कार्ड के जरिए ठोस पहचान बनाते थे. गिरोह खुद को सचिवालय, देवस्थान विभाग, फायर स्टेशन जैसे सरकारी विभागों के उच्च पदस्थ अधिकारी बताकर बेरोजगारों से दस्तावेज जमा करवाता और लाखों रुपये की वसूली करता था.

पुलिस कर रही नेटवर्क का पता

आरोपियों के पास से सीबीआई स्पेशल ऑफिसर का फर्जी कार्ड, भारत सरकार लिखा फर्जी वाहन पास, फर्जी जॉइनिंग लेटर और कार और दस्तावेजों की नकल कॉपियां बरामद हुई है. पुलिस अब यह पता लगा रही है कि गिरोह ने अब तक कितने लोगों को ठगा और किन-किन विभागों तक इनका नेटवर्क फैला हुआ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!