
अबतक इंडिया न्यूज 12 अप्रैल नोखा । जोरावरपुरा स्थित संत शिरोमणि पीपा जी महाराज के मंदिर में पीपा जी महाराज की 702 वीं जयंती के शुभ अवसर पर विशेष हवन एवं पूजा अर्चना की गई । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता नरेंद्र चौहान, भीकम चंद दहिया, जेठमल, वासुदेव बडगूजर ,भवानी शंकर बडगूजर ,बजरंग लाल, श्याम दहिया, सुखलाल चौहान, मुकेश सोलंकी, बाबूलाल, रुपाराम, शिव शंकर चौहान, माणक चौहान ,कन्हैयालाल गोयल प्रिंटिंग प्रेस वाले सहित सैकड़ो समाज बंधुओ ने पीपा जी महाराज के दर्शनकर हवन का लाभ लिया एवं गुरु महाराज से सभी की खुशहाली की कामना की । सभी को गुरुदेव का आशीर्वाद बना रहे । हर साल की भांति इस साल भी मंदिर प्रांगण को सजाया गया एवं हवन में सभी ने आहुतियां देकर मंगल कामना की। सभी के जयकारों से पीपा जी महाराज का मंदिर गुंजाईमान हो उठा । मंदिर प्रांगण में महिलाओं ने भी गुरु महाराज के दर्शन कर हवन में आहुतियां दी ।