जयपुर में उपद्रव के बाद शांति, विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य पर FIR की जांच CID करेगी

अबतक इंडिया न्यूज 27 अप्रैल । जयपुर के परकोटे में कल शाम हुए उपद्रव के बाद वर्तमान में शांति का माहौल है. विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य पर दर्ज एफआईआर को जांच के लिए सीआईडी सीबी को भेज दिया गया है. जोहरी बाजार, बड़ी चौपड़ और रामगंज सहित कई इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी व्यक्ति को शांति व्यवस्था भंग नहीं करने दी जाएगी और वार्ता के बाद भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों की पहचान की जा रही है.
क्या था मामला?
जयपुर के हवामहल क्षेत्र के भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य पर मस्जिद के अंदर नारेबाजी करने और पोस्टर लगाने का आरोप लगा है. शुरुआत में विधायक ने इन आरोपों से इनकार किया, लेकिन बाद में उन्होंने एक वीडियो बयान जारी कर लोगों से माफी मांगी. इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसे अब जांच के लिए सीआईडी सीबी को सौंप दिया गया है.
जयपुर के जौहरी बाजार इलाके में शुक्रवार रात पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ एक विरोध रैली निकाली जा रही थी. इस दौरान हवामहल के भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कथित तौर पर जामा मस्जिद के बाहर और आसपास के इलाकों में पोस्टर चिपकाए, जिससे लोगों में नाराजगी फैल गई. इन पोस्टरों के कारण तनाव बढ़ गया और लोगों ने विधायक के खिलाफ विरोध जताया.
इसलिए भड़के लोग
जयपुर के लोग विवादित पोस्टरों के कारण भड़क उठे, जिनमें कथित तौर पर यह संदेश था, “कौन कहता है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता?” इन पोस्टरों में एक दाढ़ी वाले व्यक्ति की तस्वीर भी थी, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया. जब यह पोस्टर लगाए गए, तो बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और सांप्रदायिक नारेबाजी करने लगे, जिससे तनाव और बढ़ गया.
विरोध प्रदर्शन शुरू होते ही किशनपोल से कांग्रेस विधायक अमीन कागजी और आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने के लिए मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता दिखाई और पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ से मुलाकात कर इस मामले में कार्रवाई की मांग की. विधायकों ने पुलिस आयुक्त से ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया.
जामा मस्जिद कमेटी के सचिव जहीर उल्लाह खान ने आरोप लगाया कि रात की नमाज के दौरान बालमुकुंद आचार्य मस्जिद में घुसे और नारे लगाए, साथ ही सीढ़ियों पर आपत्तिजनक पोस्टर भी चिपकाए. इस मामले में जामा मस्जिद कमेटी ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच शुरू कर दी है.
जयपुर जौहरी बाज़ार में जामा मस्जिद के बाहर कल रात विवाद मामले में मस्जिद कमेटी की ओर से CCTV फुटेज जारी किया गया है.
कमेटी का कहना है कि बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य मस्जिद की सीढ़ियों तक आ गए थे और वहां नमाज के वक्त नारेबाजी करने लगे.#Jaipur #balmukundacharya #Rajasthan pic.twitter.com/YTSpuBWWk7
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) April 26, 2025