Breaking newsकला -संस्कृतिधर्मयुवाराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
देशनोक में बुधवार को मनाई जायेगी परशुराम जयंती

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 29 अप्रैल । देशनोक विप्र फाउंडेशन द्वारा बुधवार अक्षय तृतीया को हरि विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती मनाई जायेगी।इकाई अध्यक्ष कैलाश चंद उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि देशनोक विप्र फाउंडेशन कार्यालय वृंदावन गार्डन में सुबह नौ बजे से परशुराम जयंती कार्यक्रम होगा ।
भगवान परशुराम का विशेष पूजन कर महाआरती का आयोजन किया जायेगा।महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण होगा।आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।उपाध्याय ने सभी देशनोक वासियों से आयोजन में सहभागिता निभाने का आह्वान किया है।