Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजनीतिराजस्थानराज्य

एक्शन मोड में दिखे पंचायती मंत्री दिलावर,उदासर, रायसर और नौरंगदेसर के सरपंच और विकास अधिकारी पर गिरी गाज , सफाई ठेका फर्म व एसबीएम का ब्लॉक कॉर्डिनेटर भी आया चपेट में

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 24 अप्रैल। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री  मदन दिलावर गुरुवार को बीकानेर जिले के दौरे पर रहे। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने अल सुबह बीकानेर ग्राम पंचायत के उदासर, रायसर और नौरंगदेसर का दौरा किया। ग्रामीणों की शिकायत और सफाई नहीं होने से नाराज मंत्री ने तीनों पंचायतों के सरपंचों रायसर के सरपंच  महेंद्र सिंह, नौरंगदेसर के सरपंच  भगवाना राम और उदासर के सरपंच  वीरेंद्र सिंह तथा ग्राम विकास अधिकारी रायसर  राजेंद्र चारण, नौरंगदेसर को ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती कौशल्या पुरोहित तथा उदासर के ग्राम विकास अधिकारी  चिरंजीव शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए तथा सफाई ठेका फर्म शंकर कंस्ट्रक्शन कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के आदेश जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  सोहनलाल को दिए।


दिलावर सूर्योदय के साथ प्रातः 6:30 बजे मंत्री दिलावर अचानक औचक निरीक्षण के लिए रायसर, नौरंगदेसर तथा उदासर ग्राम पंचायत पहुंचे। मंत्री के औचक निरीक्षण की जानकारी के साथ ग्रामीण और अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
बीकानेर शहर मुख्यालय के नजदीकी ग्राम पंचायत रायसर पहुंचते ही मंत्री श्री मदन दिलावर ने ग्रामीणों से सफाई को लेकर पूछताछ की। ग्रामीणों ने बताया कि सफाई नियमित नहीं होती। स्थानीय दुकानदार दीवान सिंह ने बताया कि सफाई करने कोई नहीं आता। उन्होंने पिछली बार महाशिवरात्रि के अवसर पर फरवरी में सफाई किए जाने की जानकारी दी और बताया कि तब से अब तक कोई नहीं आया। गांव के मुख्य मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर गंदगी का ढेर लगा था। मंत्री श्री दिलावर ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि लोग यहां रोज पूजा करने आते हैं। इतनी गंदगी है। मंदिर में प्रवेश करने में भी परेशानी आती होगी। उन्होंने कहा कि सफाई के सख्त निर्देश दिए जाने के बावजूद सफाई नहीं हो रही।
मदन दिलावर ने नौरंगदेसर में भी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। यहां स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र के बारे आसपास गंदगी के ढेर थे। मंत्री श्री दिलावर ने खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती साजिया तबस्सुम, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल से नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अधिकारी कार्यालयों से बाहर निकलें और गांवों में सफाई व्यवस्था देखें। पंचायती राज मंत्री ने मौके पर ही रायसर, नौरंगदेसर तथा उदासर सरपंच और ग्राम विकास अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए तथा सफाई का कार्य देख रही ठेका फॉर्म शंकर कंस्ट्रक्शन कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर इसका भुगतान रोकने के निर्देश दिए।
इसके बाद शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री  मदन दिलावर का उदासर ग्राम पंचायत पहुंचे, जहां खुले में ही कचरे के ढेर जलते हुए नजर आए। मंत्री ने इस पर आपत्ति जाहिर की तथा ग्राम विकास अधिकारी उदासर चिरंजीवी शर्मा को इसके लिए फटकार लगाई।
साथ ही स्वच्छ भारत मिशन का ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ललित को सेवा मुक्त करने के निर्देश पंचायती राज मंत्री ने बीडीओ श्रीमती साजिया तबस्सुम को दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!