भारत के ‘आक्रमण’ से बौखलाया पाकिस्तान, आर्मी चीफ आज कश्मीर में , पहलगाम हमले के 10 बड़े डेवलपमेंट

अबतक इंडिया न्यूज 25 अप्रैल । पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) ने पहलगाम की बैसरन घाटी में निर्दोष पर्यटकों पर गोलियां बरसाकर 26 लोगों की हत्या कर दी. आतंकवादियों के इस नरसंहार से देशभर में गम और गुस्से का माहौल है. भारत ने शुरुआत में डिप्लोमेटिक अटैक के जरिये इसका जवाब दिया है. नई दिल्ली के ‘आक्रमण’ से बौखलाए पाकिस्तान ने शिमला समझौता रद्द करने की घोषणा कर दी. साथ ही अपने एयरस्पेस को भी भारत के लिए बंद कर दिया है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी से इस हमले पर बड़े संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस जघन्य कांड को अंजाम देने वालों को मिट्टी में मिलाया जाएगा. पहलगाम हमले पर दुनिया के कई देशों ने भारत के समर्थन में आवाज उठाई है. बैसरन घाटी में निर्दोष लोगों की हत्या के बाद भारत-पाकिस्तान का रिश्ता एक बार फिर से तनावपूपर्ण हो गया है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के डिप्लोमेटिक अटैक से बौखलाया पाकिस्ता
नसिंधु जल समझौते को स्थगित करने को लेकर नई दिल्ली ने इस्लामाबाद को दी जानकारी
पर्यटकों के नरसंहार से गुस्से में लोग, भारत को मिला दुनिया के कई देशों का साथ
पहलगाम हमले से जुड़े अब तक के 10 बड़े डेवलपमेंट -:
- पहलगाम हमले के बाद भारत के डिप्लोमेटिक अटैक से पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों के लिए हवाई क्षेत्र बंद कर दिया. साथ ही वाघा सीमा क्रॉसिंग भी बंद कर दी. इसके अलावा पाकिस्तान ने शिमला समझौते सहित सभी द्विपक्षीय समझौतों को निलंबित करने का निर्णय लिया है. इससे पहले भारत सिंधु जल समझौते को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का फैसला किया था.
- भारत ने करीब 20 देशों के शीर्ष राजनयिकों को पहलगाम हमले और भारत के रुख के बारे में जानकारी दी. इन देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, यूरोपीय संघ, इटली, कतर, जापान, चीन, जर्मनी, फ्रांस, इंडोनेशिया, मलेशिया, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात और नॉर्वे शामिल हैं. इनके राजनयिकों को साउथ ब्लॉक स्थित विदेश मंत्रालय में बुलाया गया था. भारत ने विदेशी डिप्लोमेट्स को 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जानकारी दी.
- विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी मौजूदा वैलिड वीजा 27 अप्रैल 2025 से रद्द कर दिए जाएंगे. पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल 2025 तक ही मान्य होंगे. भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा करने से बचने की सख्त सलाह दी गई है. साथ ही वर्तमान में पाकिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों को भी जल्द से जल्द भारत लौटने की सलाह दी गई है.
- भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहलगाम हमले के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को श्रीनगर का दौरा करेंगे. स्थानीय टॉप आर्मी कमांडर उन्हें घाटी और नियंत्रण रेखा पर सेना द्वारा उठाए गए आतंकवाद विरोधी उपायों के बारे में जानकारी देंगे. उनके इस दौरे के दौरान 15 कोर कमांडर और राष्ट्रीय राइफल्स के अन्य गठन कमांडर मौजूद रहेंगे.
- भारत में इजरायल के राजदूत रुवेन अजार ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले और उनके अपने देश में साल 2023 में हुए हमले एक जैसे थे जिनमें निर्दोष निहत्थे लोगों की हत्या कर दी गई. उन्होंने पहलगाम हमले को बर्बर और क्रूर करार देते हुए कहा कि हमास के आतंकवादियों को पाकिस्तान में आमंत्रित किया जाना भविष्य के लिए बुरा संकेत है.
- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गत 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर पंजाब के अटारी, हुसैनीवाला और सादकी में रिट्रीट सेरेमनी के दौरान होने वाले औपचारिक प्रदर्शन का पैमाना कम करने का फैसला लिया गया है. बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अटारी-वाघा सीमा पर रिट्रीट समारोह में भारतीय गार्ड कमांडर और पाकिस्तानी गार्ड कमांडर के बीच प्रतीकात्मक हाथ मिलाने की परंपरा बंद की जाएगी. इसके अलावा समारोह के दौरान गेट भी बंद रहेंगे.
- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों को लेकर पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है. कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की. उन्होंने इस हमले को बर्बर और अमानवीय करार देते हुए भारत के लोगों और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं.
- भारत सरकार के पाकिस्तान के नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित करने के निर्णय के बीच विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय पहले से जारी किए गए लॉन्ग टर्म वीजा (एलटीवी) पर लागू नहीं होगा. विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि पाकिस्तानी हिंदू नागरिकों को पहले से जारी एलटीवी वीजा मान्य और प्रभावी बने रहेंगे. इन वीजा को रद्द करने का कोई आदेश नहीं दिया गया है. सरकार ने यह रुख मानवीय आधार पर अपनाया है, जो सालों से पाकिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न झेल रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं को भारत में शरण देने की नीति का हिस्सा है.
- भारत ने औपचारिक रूप से पाकिस्तान को पत्र लिखकर सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखने के अपने निर्णय की जानकारी दी और कहा कि इस्लामाबाद ने संधि की शर्तों का उल्लंघन किया है. जल शक्ति मंत्रालय की सचिव देबाश्री मुखर्जी ने पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखा है. जल शक्ति मंत्रालय की सचिव देबाश्री मुखर्जी द्वारा पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय के सचिव सैयद अली मुर्तजा को लिखे पत्र में कहा गया है, ‘भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि सिंधु जल संधि 1960 को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखा जाएगा.’
- पहलगाम में पर्यटकों पर हमला करने वाले तीन आतंकवादियों के स्केच जारी कर दिए गए हैं. तीनों ही आतंकियों पर 20-20 लाख रुपए का इनाम रखा गया है. इस बीच, हाल ही में जम्मू-कश्मीर से लौटीं उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली एकता तिवारी ने दावा किया है कि जिन आतंकियों की तस्वीरें जारी की गई हैं, उनमें से दो की उनके ग्रुप के साथ झड़प हुई थी. एकता तिवारी ने बताया, ‘हमारा 20 लोगों का एक ग्रुप 13 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर घूमने गया था. हम 20 अप्रैल को पहलगाम पहुंचे. उसी दिन हमें कुछ संदिग्ध लगा और इसलिए हम सभी हमले वाले क्षेत्र बैसरन से लगभग 500 मीटर पहले ही उतर गए. आसपास के कुछ लोगों के इरादे ठीक नहीं लग रहे थे. वे हमें कुरान पढ़ने के लिए कह रहे थे.’