Breaking newsचिकित्सायुवाराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
श्री साधुमार्गी जैन संघ देशनोक द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 13 अप्रैल । रविवार को देशनोक में सुगनी देवी जैसराज बैद अस्पताल व रिसर्च सेंटर एवं श्री साधुमार्गी जैन संघ देशनोक के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष्य में रंजीत आंचलिया भवन में आयोजित शिविर में शुगर,बीपी ,नेत्र आदि रोगों की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच की गई।इस शिविर में डॉ विलिशा बोथरा,डॉ चंपालाल सोनी व डॉ पूनम भार्गव ने अपनी सेवाएं दी।बुजुर्ग ,महिला व बच्चों सहित 74 लोगों ने इस निःशुल्क शिविर का लाभ लिया ।