धरती के स्वर्ग पर कुदरत की तबाही, बादल फटने से कई घर जमींदोज, 3 लोगों की मौत

अबतक इंडिया न्यूज 20 अप्रैल । रामबन ज़िला इन दिनों भीषण प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहा है। लगातार हो रही. मूसलधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. जिले के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के साथ हो रहे भूस्खलन ने हालात और भी बदतर कर दिए हैं.
#WATCH | J&K | Several houses damaged after a landslide triggered by continuous rainfall severely impacted the Ramban district. pic.twitter.com/yAMcRsVpQo
— ANI (@ANI) April 20, 2025
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) जो इस क्षेत्र की जीवन रेखा मानी जाती है, अब कीचड़ और गिरते पत्थरों के कारण कई जगहों पर पूरी तरह बंद हो चुका है. इससे यातायात ठप हो गया है और सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं. जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति पर भी असर पड़ रहा है, जिससे संकट और गहराता जा रहा है. कई घरों में पानी घुस चुका है. बच्चों, बुज़ुर्गों और बीमार लोगों के लिए स्थिति और भी चिंताजनक है.
एक घर पानी में बहा, 3 लोग की मौत
बागना में एक घर ढहने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान मोहम्मद आकिब उम्र 14 वर्ष, मोहम्मद साकिब 9 वर्ष और मोहन सिंह 75 वर्ष बागना पंचायत के रूप में हुई है. रामबन जिले में भारी बारिश के कारण उनके आवासीय घर के ढह जाने से उनकी मौत हो गई. बचाव अभियान जारी है और 100 से अधिक लोगों को बचा लिया गया है और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.
100 से अधिक लोगों बचाया गया, दर्जन स्थानों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की खबर
जम्मू कश्मीर में रामबन जिले के एक गांव में रविवार को भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई. 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाशरी और बनिहाल के बीच करीब एक दर्जन स्थानों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाएं हुईं. इसकी वजह से गाड़ियों के आवाजाही को रोक दिया गया है. धर्म कुंड गांव में अचानक आई बाढ़ के कारण करीब 40 मकान तहस-नहस हो गए.
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद, कई जगहों पर भूस्खलन
जम्मू-कश्मीर में बीते 24 घंटों से हो रही लगातार भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय नेशनल हाइवे पर पड़ा है, जिसे फिलहाल बंद कर दिया गया है. रामबन और बनिहाल के बीच कई स्थानों पर भूस्खलन की खबर है, जिससे सड़क पूरी तरह से बाधित हो गई है. सुरक्षा के मद्देनज़र उधमपुर से श्रीनगर की ओर किसी भी प्रकार के वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर यात्रा से बचें. रास्ता साफ होने और हालात सामान्य होने के बाद ही आवागमन की अनुमति दी जाएगी.