एनएलसी इंडिया लिमिटेड बरसिंहसर में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ

अबतक इंडिया न्यूज 14 अप्रैल पलाना । राष्ट्रीय अग्नि शमन सप्ताह का एनएलसी इंडिया लिमिटेड के बरसिंगसर ताप विद्युत संयंत्र में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर अग्निशमन सप्ताह की थीम एकजुट होकर “अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें ” का मोचन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक सी सेंथिल कुमार ने अग्नि शमन प्रतिज्ञा लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
इस मौके पर महा प्रबंधक मोहनासुंदरम ने की नोट भाषण दिया तथा महाप्रबंधक एम कुमार ने अपने विचार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक आशुतोष शर्मा ने अग्नि सामान दुर्घटना जो मुंबई डॉकयार्ड में 14 अप्रैल 1944 को हुई उसके बारे में सबको अवगत कराया एवं प्लांट में अग्नि सुरक्षा के बारे में जोर दिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं को आरम्भ किया गया ।
इस मौके पर अरविंद कुमार जी द्वारा एफडीए सिस्टम पर प्रेजेंटेशन दिया गया। इस अवसर पर बृजेश मीणा जी एवं बी वाला सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे अग्निशमन सेवा सप्ताह की अवसर पर विभिन्न विभाग प्रमुख , गैर कार्यकारी, संविदा कर्मी एवं सुरक्षा एवं अग्नि सामान विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।