Breaking newsटॉप न्यूज़दिल्ली NCRभारतीय रेलमहाराष्ट्रयुवाराजस्थानराज्य
लालगढ-दादर रेलसेवा रीशड्यूल रहेगी

अबतक इंडिया न्यूज जोधपुर, 01 अप्रैल। पश्चिम रेलवे के माहीम-बान्द्रा स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 20 पर अनुरक्षण कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि गाडी संख्या 14707, लालगढ-दादर रेलसेवा दिनांक 12.04.25 को लालगढ से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।