Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजस्थानराज्य
कोलायत पंचायत समिति बीडीओ वीरपाल सिंह को देशनोक पालिका ईओ का अतिरिक्त कार्यभार ,स्वायत शासन विभाग ने जारी किए आदेश

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 9 अप्रैल । लंबे अरसे प्रशिक्षु अधिकारियों के भरोसे चल रही देशनोक पालिका को वीरपाल सिंह के रूप नया अधिशाषी अधिकारी मिला है।स्वायत शासन विभाग ने आदेश जारी कर कोलायत पंचायत समिति के विकास अधिकारी वीरपाल सिंह को देशनोक पालिका ईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।स्वायत शासन विभाग द्वारा जारी 19 मार्च 2025 के आदेश की पालना में बुधवार को वीरपाल सिंह ने देशनोक पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के अवसर पर नए ईओ ने कहा कि आमजन के दैनिक कार्य प्राथमिकता के साथ सुचारू किए जाएंगे ।
देशनोक नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी के कक्ष में पार्षद चण्डी दान,नथमल सुराणा ,सीता दान,पार्षद प्रतिनिधि सीए श्याम सुंदर मूंधड़ा ,पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि माधो दान ,देवेंद्र सिंह,मेघ दान ,बीकानेर बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव एड . कैलाश दान ,एड.जयसिंह, विक्रम दान,कैलाश दान,मुकेश सेवग,शक्ति सिंह आदि ने स्वागत किया।