Breaking newsकला -संस्कृतिटॉप न्यूज़युवाराजस्थानराज्य

विप्र फाउंडेशन सरदारशहर की बैठक में ऐतिहासिक निर्णय , सरदारशहर में बनेगा शांति देवी जोशी कन्या छात्रावास,परशुराम प्राकट्य सप्ताह के आयोजनों की रूपरेखा घोषित

अबतक इंडिया न्यूज सरदारशहर, 21 अप्रैल । विप्र फाउंडेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री पवनकुमार पारीक ने बताया कि सरदारशहर ने सामाजिक चेतना, सांस्कृतिक संस्कारों और बेटियों की शिक्षा को सदैव प्राथमिकता दी है। यही कारण है कि आज इस नगर की बालिकाएँ देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के शिखर तक पहुँच रही हैं। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन समाज के शिक्षकों, समाजसेवियों व भामाशाहों की वर्षों की तपस्या और दूरदृष्टि का प्रतिफल है।
उन्होंने घोषणा की कि एक प्रेरणादायक कार्य 27 अप्रैल को साकार होने जा रहा है, जब प्रवासी भामाशाह  ओमप्रकाश जोशी अपनी धर्मपत्नी श्रीमती शांति देवी की पुण्य स्मृति में “शांति देवी जोशी कन्या छात्रावास” हेतु विप्र फाउंडेशन को भूखण्ड समर्पित करेंगे। यह छात्रावास सरदारशहर में महिला शिक्षा को नया आधार और ऊर्जा प्रदान करेगा।
पारीक ने यह भी कहा कि विप्र फाउंडेशन ने सरदारशहर को अपनी आगामी योजनाओं का एक केन्द्र बिंदु बनाने का निर्णय लिया है, जिनमें प्रमुख योजनाएँ हैं:
1.शंकर ई-लाइब्रेरी – डिजिटल ज्ञान संसाधनों के माध्यम से छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना।
2.सारथी करियर काउंसलिंग योजना – युवतियों को मार्गदर्शन और कैरियर परामर्श उपलब्ध कराना।
3.पंडित रामनारायण शिक्षा निधि योजना – प्रतिभावान एवं आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को सहायता देना।
इसके साथ ही, विप्र फाउंडेशन देशभर में 20 से अधिक विंग्स के माध्यम से समाजोत्थान की दिशा में कार्यरत है।
विप्र फाउंडेशन के उप कोषाध्यक्ष मनीष पारीक ने  कहा विप्र फाउंडेशन तथा हम सबका मूल उद्देश्य है – “बेटी पढ़े, समाज बढ़े”।हमारी बेटियाँ आत्मनिर्भर बनें, आत्मविश्वासी बनें, और राष्ट्र निर्माण में अपनी सशक्त भूमिका निभाएँ – यही विप्र फाउंडेशन का सपना है, और यही हमारा संकल्प भी है।
राष्ट्रीय सचिव मुकेश रामपुरा ने जानकारी दी कि आगामी तीन माह के भीतर जयपुर स्थित परशुराम ज्ञानपीठ एवं परशुराम कुंड पर भगवान परशुराम जी की विशाल प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा।
युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष सुनील मिश्रा ने बताया कि 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक भगवान श्री परशुराम प्राकट्य सप्ताह के अंतर्गत रक्तदान शिविर, संगीत संध्या एवं अन्य पाँच दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
इस बैठक में अनेक विशिष्ट अतिथियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख थे:
• मारुति कुमार मिश्र – पूर्व अध्यक्ष, गौड़ विप्र महासभा
• मधुसूदन राजपुरोहित – प्रदेश उपाध्यक्ष, विप्र फाउंडेशन
• भरत शर्मा – प्रदेश महामंत्री
•कमलकांत शर्मा – प्रदेश सचिव
• महेंद्र देरासरी – जिला उपाध्यक्ष
• राजीव भोजक – जिला सचिव
•वैद्य महेंद्र शर्मा – तहसील अध्यक्ष
• नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित – युवा अध्यक्ष
• सुरेंद्र दाधीच – अध्यक्ष, दाधीच समाज
• राजकुमार गौड़
• महावीर पारीक – पूर्व अध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन
विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ प्रदेश मिडिया प्रभारी पवन चोटिया ने बाते कि सभी उपस्थितजनों ने कार्यक्रमों की सफलता हेतु पूर्ण सहयोग और सक्रिय सहभागिता का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!