उप रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने किया देशनोक रेलवे स्टेशन का निरीक्षण,नवनिर्मित भवन और यात्री सुविधाओं का लिया बारीकी से जायजा

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक , 27 अप्रैल। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के महाप्रबंधक अमिताभ तथा जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी व डीआरएम बीकानेर आशीष कुमार ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशनोक स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों का रविवार को गहन निरीक्षण किया। इस अवसर पर जोधपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
महाप्रबंधक श्री अमिताभ प्रातः देशनोक स्टेशन पहुंचे और डीआरएम एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्टेशन परिसर में निर्माणाधीन कार्यों का विस्तार से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।
अमिताभ ने बताया कि पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन पर यात्रियों को आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। नई सुविधाओं के साथ-साथ मौजूदा ढांचे का भी उच्च स्तरीय उन्नयन किया गया है, जिससे यात्रियों को एक बेहतर और उत्कृष्ट अनुभव मिलेगा। उन्होंने जानकारी दी कि देशनोक स्टेशन पर नया स्टेशन भवन लगभग पूर्ण हो चुका है। अब यात्रियों को अत्याधुनिक वेटिंग हॉल, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम, और नवनिर्मित पोर्च इत्यादि सुविधाएं स्टेशन परिसर में उपलब्ध होगी।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। उन्होंने ट्रेनों के ठहराव सहित विभिन्न रेल संबंधी समस्याओं से महाप्रबंधक को अवगत कराया। निरीक्षण के पश्चात महाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारीगण स्टेशन के समीप स्थित मां करणी माता मंदिर पहुंचे और दर्शन कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।
यह किए गए विकास कार्य
करीब 14.18 करोड़ रुपये की लागत से किए गए विकास कार्यों के तहत स्टेशन बिल्डिंग पर फिनिशिंग कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है, ताकि जल्द ही यात्रियों को अत्याधुनिक परिवेश का अनुभव हो सके।
स्टेशन की ओर आने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग प्रावधान तथा सर्कुलेटिंग एरिया के सौंदर्यकरण से संबंधित कार्य करवाए गए है। दो पहिया, चौपहिया के वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग सुविधा, यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए बरामदे (पोर्च) का प्रावधान, दोगुनी ऊंचाई वाले चौड़े प्रवेश कक्ष, स्टेशन प्लेटफार्म पर कोच प्रदर्शन बोर्ड, नये अतिथी व स्टेशन अधीक्षक कक्ष, स्टेशन पर महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग शौचालयों के साथ बेहतर सुविधाएं, स्टेशन भवन के बाहरी और आंतरिक भाग का सुधार, नये प्लेटफार्म आश्रयों (सेल्टर्स), दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं सहित नये शौचालय ब्लॉक और पानी बूथ, बेहतर संकेत चिन्हों का प्रावधान आदि रखा गया है।
निरीक्षण के दौरान अधिकारी रहे साथ
देशनोक रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान जीएम अमिताभ के साथ डीआरएम जोधपुर अनुराग त्रिपाठी, डीआरएम बीकानेर आशीष कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय मनोहर सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर बिजली नीतीश मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं सुपरवाइजर, कर्मचारी स्टाफ मौजूद थे।