
अबतक इंडिया न्यूज सवाई माधोपुर 16 अप्रैल । राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का एक बार फिर अनोखा अंदाज देखने को मिला. “मंत्री आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई करने पहुंचे डॉ. मीणा ने सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनीं. इस जनसुनवाई में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं, जिनमें गाड़िया लुहार समाज की महिलाएं भी थीं. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने की मांग रखी.
महिला के हाथ पर लिखा नंबर
जनसुनवाई के दौरान एक महिला ने बाबा से कहा कि अगर काम नहीं हुआ तो दोबारा कैसे मिलें? इस पर डॉ. मीणा ने महिला से उसका हाथ आगे करने को कहा और उसकी हथेली पर अपना मोबाइल नंबर लिख दिया. यह दृश्य वहां मौजूद सभी लोगों के लिए भावुक कर देने वाला था. डॉ. मीणा ने कहा कि वे जनता की सेवा के लिए हर समय तैयार हैं, जो लोग जयपुर नहीं आ सकते, वे उन्हें फोन कर सकते हैं या उनके आवास पर आकर अपनी समस्या रख सकते हैं. उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि हर समस्या का समाधान किया जाएगा.
चाय की दुकान पर ही शुरू कर दी थी जनसुनवाई
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का यह जनता से जुड़ने का अंदाज कोई नया नहीं है. वे अक्सर अपने अनूठे और ज़मीनी अंदाज के लिए चर्चाओं में रहते हैं. इससे पहले भी वे कई बार चाय की थड़ी पर या सड़क पर लोगों की समस्याएं सुनते नजर आ चुके हैं. एक बार तो वे मॉर्निंग वॉक के दौरान ही जनता की फरियाद सुनने के लिए एयरपोर्ट के पास एक चाय की दुकान पर रुक गए थे. इसके अलावा जयपुर स्थित उनके आवास पर भी नियमित तौर पर जनसुनवाई होती है, जहां सैकड़ों लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं.