Breaking newsचिकित्सायुवाराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
बिजली, पानी और चिकित्सा को लेकर करें नियमित मॉनिटरिंग -जिला कलेक्टर

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 25 अप्रैल। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने आगामी दो महीनों में भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि पानी, बिजली और चिकित्सा व्यवस्था को लेकर नियमित मॉनिटरिंग करें। साप्ताहिक समीक्षा बैठक भी लें। उन्होने कहा कि मैंटिनेंस को लेकर बिजली का कट कहीं लगता है तो इसकी सूचना स्थानीय मीडिया में दी जाए ताकि लोगों को परेशानी ना हो। 4 मई को नीट परीक्षा के चलते बिजली की निर्बाध व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर के अलावा एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत, एडीएम सिटी रमेश देव, एसीएम श्रीमती सुमन शर्मा समेत सभी तहसीलों के एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।