Breaking newsयुवाराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़शिक्षा
राउमावि किलचु देवड़ान में डाइट अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 18 अप्रैल । गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किलचु देवड़ान में डाइट अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 5 वीं बोर्ड की परीक्षा हो रही थी।निरीक्षण टीम के शारदा ढाका, चंद्रेश सिहाग व राजेन्द्र विश्नोई ने सघन निरीक्षण किया।इस दौरान केंद्राधीक्षक प्रेरणा चौधरी ,प्रधानाचार्य श्री मती अनिता विश्नोई व परीक्षा प्रभारी ममता मेहँदीरता ने निरीक्षण टीम को संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई।आंतरिक उड़नदस्ते के धीरज कुमार बारठ ,राकेश पारीक,प्रवीण टाक, सुमन पारीक सहयोगात्मक रूप से उपस्थित रहे।परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था माकूल पाई गई जिसपर निरीक्षण टीम ने संतोष जाहिर किया।