Breaking newsटॉप न्यूज़राजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़शिक्षा
विधायक निधि कोष से 87 लाख 50 हजार से बनेगा देशनोक का प्रमुख सीवरेज नाला

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 21 अप्रैल । देशनोक में लंबे समय से प्रमुख मार्ग की कीचड़ समस्या जो स्थानीय लोगों के लिए पिछले चार वर्षों से नासूर बन चुकी है। इस विकट समस्या की सुध लेते हुए क्षेत्रीय विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने विधायक निधि कोष से सीवरेज नाले के लिए 87 लाख 50 हजार रुपए स्वीकृत किए है।नाले के लिए राशि स्वीकृत हेतु विधायक भाटी ने बीकानेर जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अनुशंसा जारी की है।
अनुशंसा पत्र के अनुसार नाला कवि मनुज देपावत की मूर्ति से बागोलाई तक चार चरणों मे निर्माण होगा । तकनीकी तौर पर नाले के लेवल के लिए नाले का निर्माण चार चरणों मे होगा
