
अबतक इंडिया न्यूज 19 अप्रैल देशनोक । देशनोक थानाक्षेत्र के पलाना गांव के खेत में मिले शव से सनसनी फैल गई है।सूचना पर देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत मय जाप्ता मौके पर पहुंची।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर देशनोक सीएचसी के मोर्चरी रूम में रखवाया है।मृतक के शव का कल पोस्टमार्टम होगा।
एसएचओ सुमन शेखावत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पलाना निवासी मोतीलाल(25वर्ष) पुत्र भंवरलाल मेघवाल का शव खेत मे मिला है।प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का हो सकता है।शव दो-तीन पुराना बताया जा रहा।पेड़ से लटककर आत्महत्या मामला है या कुछ और यह जांच करने पर ही सही वजह पता चलेगी।शव तेज धूप से झुलस गया है।शव पर जलने के कोई निशान नही है।क्योंकि शव के बाल व कपड़े यथास्थिति में है।शव को देशनोक मोर्चरी रूम में रखवाया गया है।कल रविवार को पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।