Breaking newsकानूनक्राइमराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
देशनोक पुलिस की बड़ी सफलता, 200 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर छैलू दान गिरफ्तार

अबतक इंडिया न्यूज 18 अप्रैल देशनोक । ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत प्रदेश भर में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ राजस्थान पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज देशनोक पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को दबोचा है ।एसएचओ सुमन शेखावत से मिली जानकारी के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत देशनोक निवासी छैलूदान पुत्र कैलाशदान वार्ड नं 15 को 200 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार तस्कर से पुलिस टीम गहनता से अनुसंधान कर रही है।
इस घातक नशीले पदार्थ के तार कहाँ -कहाँ जुड़े है,कौन इस अवैध मादक पदार्थ तस्करी का सरगना है, ऐसे कई अनसुलझे सवाल है जो ऐसी तस्करी के तह तक पहुंचने के लिए बेहद जरूरी है ।पिछले तीन-चार वर्षों से देशनोक में अवैध मादक पदार्थ स्मैक का कारोबार फल फूल रहा है ।स्कूली व कॉलेज विद्यार्थी इस घातक नशे की जद में जकड़े जा रहे है।यह जहरीला नशा युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद कर रहा है।राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होटलों व ढाबों पर इस जहरीले नशे के दलाल डेरा डाले रहते है।देशनोक राजकीय कॉलेज के आसपास भी रात होते ही इस जहरीले नशे के स्थानीय छुटभैये तस्कर सक्रिय हो जाते है ।इसी नशे की जद में डूबे युवा नशे की राशि के लिए कईबार अपराध के मार्ग पर चल पड़ते है।
देशनोक जैसी धर्मनगरी में तेजी से फैल रहे इस जहरीले नशे के कारोबार को रोकने के लिए सामाजिक जागरूकता अति आवश्यक है।जागरूक नागरिक व बुद्धि जीवियों को समाज के युवाओं को बर्बाद करने वाले इस जहरीले नशे के कारोबार के रोकथाम के लिए मुखर होने की जरूरत है।क्योंकि इस जहरीले कारोबार के लिए बड़े तस्कर धन का लालच देकर स्थानीय युवाओं को पथभ्रष्ट कर रहे है।समय रहते स्थानीय समाज नही चेता तो भविष्य में इसके घातक दुष्परिणाम होंगे।